क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस सहायता केंद्र में घुसी तेज रफ़्तार बुलेट… बाल-बाल बचे आरक्षक…

रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बुलेट चालक की कहर से पुलिसवाले बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक आरक्षक गुलशन चौबे और आरक्षक शीतल बिसेन की मरीन ड्राईव मे ड्यूटी लगी थी।

पुलिस सहायता केन्द्र के पास गश्त ड्यूटी कर रहे थे। उसी समय बुलेट क्रमांक CG04/NS/3981 के चालक महासमुंद बेरियर की ओर से तेज रफ्तार चलाते मरीन ड्राईव मे आया और पुलिस सहायता केन्द्र में बुलेट घुसा दी।

जिससे पुलिस सहायता केन्द्र मे रखे प्लास्टिक का टेबल टूट गया, वही आरक्षक गुलशन चौबे और आरक्षक शीतल बिसेन जान बचाकर भागे।

आरोपी बुलेट चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश चौहान पिता दीपक चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा राम नगर कबीर चौक का होना बताया।

मोटर साइकिल के पीछे अफजल कुरैशी बैठा था। जो शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Back to top button
close