छत्तीसगढ़स्लाइडर

जगदलपुर: कोरोना के किसी भी दवा की न हो कालाबाजारी… मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दी चेतावनी…

जगदलपुर: कलेक्टर रजत बंसल ने कोरोना के इलाज के साथ ही अन्य सभी जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा किसी भी दवा की कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

कलेक्टर बंसल ने आज जिला कार्यालय में मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली, जिसमे उन्होंने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी कि दवाइयों की जमाखोरी या अधिक दाम पर बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सभी दवाइयों के स्टॉक की जानकारी अद्यतन रखने के साथ ही उसे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को समय-समय पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

उन्होंने रेमदेसिविर जैसी दवाइयों के विक्रय के लिए डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन को अनिवार्य बताते हुए नियम का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।

बस्तर संभाग मुख्यालय होने के कारण आसपास के अन्य जिलों में दवा की आपूर्ति करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों को अनुमति पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी जीआर मरकाम खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Back to top button
close