छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने Twitter पर झीरम शहीदों को किया नमन… तो अमित जोगी ने कहा- ट्विटर और फ़ेसबुक पर नमन करने और आरोप मढऩे से कुछ नहीं होगा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्विटर पर झीरम शहीदों को नमन करने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा-



सिफऱ् ट्विटर और फ़ेसबुक पर नमन करने और आरोप मढऩे से कुछ नहीं होगा। अब आप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं। 5 महीने के कार्यकाल में आपकी देखरेख में विवेचना कर रही SIT ने इस षड्यंत्र को बेनक़ाब करने अब तक क्या कार्यवाही की है, इसपर श्वेतपत्र जारी करिये।
WP-GROUP

तभी झीरम-शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली और उनके परिजनों को न्याय मिलेगा। इस से ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि आपकी SIT पिछले 4 महीने में जाँच की शुरुआत ही नहीं कर पाई है!

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश…कांग्रेस में हार को लेकर मंथन शुरू…दिल्ली में हो रही है वर्किंग कमेटी की बैठक…

Back to top button
close