ट्रेंडिंगवायरल

Kiss Day 2022 Wishes: किस डे पर अपने पार्टनर को ये प्यार भरे Messages भेजकर करें विश

वेलेंटाइन वीक में 1 दिन किस डे (Kiss Day) भी आता है. यह दिन भी कपल्स (Couple Things) के लिए बेहद ही खास होता है. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स एक दूसरे में खो जाते हैं और एक दूसरे को प्यार भरी किस देकर स्पेशल फील कराते हैं. लेकिन यदि आप इस दिन को अल्फाजों में बयां करना चाहते हैं तो यहां दिए कुछ संदेश (kiss day Quotes) आपके बेहद काम आ सकते हैं. आप अपने पार्टनर को ये मैसेजेस (kiss day Messages) भेजकर उन्हें किस डे विश कर सकते हैं.

बस अब तुझे ही चाहने को दिल करता है,
तेरी यादों में खो जाने को दिल करता है,
इस दिल में लग गई है तेरे इश्क की आग,
अब हर वक्त तुझे चूमने को जी करता है.
– Kiss Day 2022

दिल में बड़ी बेकरारी सी है,
कई रात ये आंखें जगे,
जब मिल जाएं मेरे होंठ तेरे होंठ से,
तो फिर ये दिल कहीं न लगे.
– Kiss Day 2022

As a result of With the Proper Particular person,
Typically Kissing Feels Like Therapeutic.
— Lisa McMann

आज हर एक पल खूबसूरत है
इस दिल को सिर्फ तेरी जरूरत है
अपने होंठों को छू जाने दे मेरे होंठों से
इस दिल में बस तेरी ही सूरत है
– Kiss Day 2022

तेरे होठों ने मेरे होठों को छुआ तो एहसास हुआ कि
सिर्फ पानी ही प्यास नहीं बुझाता इन होंठों की
– Kiss Day 2022

If you are ever in doubt as to whether or not
you should kiss a pretty girl,
always give her the benefit of a doubt.”
-Thomas Carlyle

Back to top button
close