छत्तीसगढ़

रविवार को रायपुर से आगे नहीं जाएगी ये ट्रेन, क्या है वजह

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच 11, 18 एवं 25 मार्च को तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अपै्रल को क्रमश: अप लाइन, मीडिल लाइन एवं डाउन लाइन में बहु विभागीय आवश्यक कार्यों के लिए इंटिग्रेटेड कोरिडोर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते उक्त तिथियों को कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसमें 11, 18, 25 मार्च एवं 1, 15, 22, 25 एवंं 29 अपै्रल रविवार को चलने वाली झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर को बिलासपुर-रायपुर-बिलसपुर के बीच रद्द रहेगी।

इसी तरह रायपुर-गेवरारोड मेमू लोकल रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। कल 11 मार्च तथा 25 मार्च को तथा अपै्रल माह के उक्त तिथियों को रायपुर-ईतवारी पैसेंजर रद्द रहगी एवं अगले दिन सोमवार को ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 18 मार्च को एवं 15 अपै्रल को चलने वाली बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी। दिनांक 11 एवं 18 एवं 25 मार्च को तथा अपै्रल में उक्त तिथियों को अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैसेंजर के रूप में चलाया जाएगा।

यह भी देखें – रायपुर रेलवे स्टेशन का यात्री प्रतीक्षालय बना चोरों का अड्डा, शातिर पकड़ाया

Back to top button
close