
नई दिल्लीः मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ज्यादातर एक्टर्स की तरह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं. एक्ट्रेस का एक ताजा वीडियो (Malaika Arora Video) सामने आया है, जिसमें वे वैक्सीनेशन सेंटर से टीका लगवाने के बाद अपनी कार की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस काले रंग के जॉगर्स और जैकेट पहने हुए दिख रही हैं. मलाइका जैसे ही सेंटर से बाहर आती हैं, उनके तमाम फैंस और पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं.
सोशल मीडिया पर मलाइका की यह वीडियो वायरल हो गई है. यह वीडियो स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. करीब 6 घंटे पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक्ट्रेस के तमाम फैंस जहां उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि मलाइका ने काफी बोल्ड ड्रेस पहनी हुई है. इस वजह से कई नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मलाइका को ट्रोल करते हुए एक यूजर लिखता है, ‘वैक्सीन लगवाने गई थीं या जिम.’ एक दूसरा यूजर कमेंट करता है, ‘वैक्सीन लगवाने गई थीं या शरीर का प्रदर्शन करने…’ एक तीसरा यूजर लिखता है, ‘अंदर शायद फोटोशूट था.’ बता दें कि मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ अफेयर के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. हाल में अर्जुन कपूर ने अपना बर्थडे सैलिब्रेट किया था, जहां मलाइका अरोड़ा को छोड़कर उनके सभी करीबी लोग मौजूद थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये अर्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं.