अन्य

अमर परवानी सीएआईटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

रायपुर। चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अमर परवानी को कॉनफेडेरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीय के निर्देश पर की गई है। नियुक्ति के बाद अमर परवानी को कहा गया है कि वे छत्तीसगढ़ में राज्य, जिला और शहर स्तर पर सीएआईटी की टीम गठित करें। नियुक्ति के बाद खबरीलाल से बातचीत में अमर परवानी ने कहा कि यह संस्था देशभर के पांच करोड़ ट्रेडर्स का प्रतिनिधित्व करती है। उनका कहना है कि राज्य के सभी व्यापारियों की बातों को दिल्ली और देश के सामने रखना हमारा पहला लक्ष्य होगा। हम प्रयास करेंगे कि व्यापारियों के हितों में जो भी कार्य हो उसे करें। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में प्रदेश स्तर पर समिति के गठन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

Back to top button
close