वायरल

कोचिंग जा रही लडक़ी को चार छात्र जबरदस्ती ले गए कमरे में…एक ने बाहर से जड़ दिया ताला…और 3 करने लगे ‘गंदी हरकत’…पड़ोसियों को लग गई भनक…उसके बाद…

झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में कंप्यूटर की कोचिंग करने जा रही लडक़ी को चार लडक़े जबरदस्ती एक कमरे में ले गए। 3 लोग लडक़ी के साथ बंद कमरे में उसके साथ छेड़छाड़ व रेप की कोशिश करते रहे तो वहीं चौथे लडक़े ने बाहर से ताला लगा दिया।

तभी इसकी भनक मोहल्ले वालों को हो गई. मोहल्ले वालों ने देखा कि बाहर से ताला लगा हुआ है और एक लडक़ी अंदर चिल्ला रही है। मोहल्ले वाले वहां जमा हो गए और ताला तोडक़र लडक़ी को बाहर निकाला।



इसके बाद लडक़ी ने पूरा मामला अपने पिता को बताया। पिता ने चार आरोपियों के खिलाफ चिरगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत दी। इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
WP-GROUP

पीडि़ता ने बताया कि हम कोचिंग जा रहे थे तभी चार लडक़े मिले। वह मुझे धक्का देकर एक कमरे में ले गए और बाहर से ताला लगा दिया। यह लोग हम से छेडख़ानी और रेप की कोशिश कर रहे थे।

एसएसपी के मुताबिक, इस संदर्भ में चिरगांव थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिन लोगों ने ये काम किया और भाग गए, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल पहुंचे बलरामपुर…हेलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत…होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल…

Back to top button
close