Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BIG BREAKING : दंतेवाड़ा उपचुनाव : 11,380 वोटों से जीती कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा… रायपुर से दंतेवाड़ा तक जश्न ही जश्न…

रायपुर। 23 सितंबर को दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आज शुक्रवार को नतीजे भी सामने आ गए हैं। प्राप्त नतीजों की बात करें तो यहां से कांग्रेस की देवती कर्मा ने भाजपा के ओजस्वी मंडावी को शिकस्त दी है।



मतगणना के शुरूआत से ही कांग्रेस की देवती कर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए थे। एकाध राउंड को छोड़ दें तो ज्यादातर में देवती कर्मा की बढ़त बरकरार रही।
WP-GROUP

 वहीं पूरे राउंड की मतगणना के बाद नतीजे भी सामने आ गए हैं। देवती कर्मा ने 11,380 वोटों से जीत दर्ज की है। देवती कर्मा की जीत के साथ ही कांग्रेस में जश्न का माहौल है। रायपुर से दंतेवाड़ा तक जश्न ही जश्न दिख रहा है।

यह भी देखें : 

VIDEO: गौठान देख राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा…यही असली ग्राम स्वराज्य…गोबरा-नवापारा के किसान सम्मेलन में भी हुए शामिल…

Back to top button
close