क्राइमछत्तीसगढ़

होली चंदा के नाम पर बोलेरो चालक से लूट

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। होली चंदा के नाम पर बोलेरो चालक को तीन लोगों ने लूट लिया। मामला चांदमारी के पास का है। बोईरदादर विजयपुर का भूषण बरवा बोलेरो क्रमांक सीजी 13 ई 0113 से साथी ज्ञानुश तिर्की तथा प्रबल एक्का के साथ खुशी राम साहू के घर जगतपुर होली मिलन समारोह में गया था। शाम करीब 4 बजे तीनों अपने बोलेरो से इंदिरानगर रोड़ से होते हुये वापस विजयपुर जा रहे थे कि चांदमारी पानी टंकी के ट्रांफार्मर के पास तीन व्यक्ति खड़े थे, जिन्होने भूषण बरवा के गाड़ी को रोका और होली का चंदा दो कहकर रूपयों की मांग की। भूषण बरवा 100- 200 रूपये देने को तैयार था लेकिन वे 500 रूपये लेने पर अड़े थे, इतने में तीनों व्यक्ति भूषण भरवा और उसके साथियों से गाली-गलौज कर हाथ मुक्का, लात-घुसा से मारपीट करते हुए भूषण बरवा के पाकिट से मोबाईल, ज्ञानुश तिर्की से 5,000/- रूपये लूट लिये और गाड़ी के शीशा को पत्थर से मारकर तोड़ दिया। मारपीट, लूट करने वाले लड़कों के नाम रियाज खान तथा दीपू सारथी होने की जानकारी होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर रियाज खान तथा दीपू सारथी व अन्य 1 के विरूद्ध धारा 294,341,394 ,506बी,427 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Back to top button
close