
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने खैरागढ़ विधानसभा में देवव्रत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया है। प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद देवव्रत सिंह को पार्टी ने आज अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले जोगी कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत 20 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।