Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आज रेकॉर्ड तोड़ 13 कोरोना संक्रमितों की मौत… आज मिले 451 नए मरीज… अब तक मिले कुल 14,481… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

आज के नए 451 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला:

  • रायपुर से 142,
  • दुर्ग से 59,
  • रायगढ़ से 37,
  • कोरबा से 37,
  • बस्तर से 22,
  • बिलासपुर से 20,
  • राजनांदगांव से 18,
  • जांजगीर-चांपा से 15,
  • कांकेर से 13,
  • नारायणपुर से 12,
  • बेमेतरा से 11,
  • कोण्डागांव से 11,
  • कोरिया से 09,
  • बालोद से 08,
  • गरियाबंद से 07,
  • कबीरधाम से 07,
  • महासमुंद से 05,
  • धमतरी से 03,
  • बलौदाबाजार से 03,
  • सरगुजा से 03,
  • जशपुर से 03,
  • बीजापुर से 03  ।

आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

बीजापुर, बस्तर संभाग निवासी 35 वर्षीय पुरूष को दिनांक 09.08.2020 को जिला अस्पताल बीजापुर में सांस में तकलीफ तथा बुखार के लक्षण होने पर भर्ती किया गया था, इन्हें कोविड पॉजिटिव होने की दशा में जगदलपुर कोविड हॉस्पिटल में उसी दिन रिफर किया गया था, मरीज की दशा गंभीर होने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में रिफर किया गया था, मरीज को डायलिसिस पर रखा गया था, मरीज किडनी डिजीज पीड़ित थे, समुचित उपचार व चिकित्सकीय निगरानी के बावजूद दिनांक 13.08. 2020 रात्रि में सेप्टिक शॉक, कोविड निमोनिया तथा क्रॉनिक किडनी डिजीज के काम्पलिकेशन्स की वजह से मृत्यु हो गई।

• शिवनगर चंगोराभाटा रायपुर निवासी 47 वर्षीय पुरुष को ब्रेथलैसनेस व बुखार की वजह से 13.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किया गया था। समुचित उपचार के बावजूद 13.08.2020 को देर रात्रि में इनका निधन हो गया। इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

• आमदी नगर हुडको भिलाई निवासिनी 63 वर्षीय महिला जो ब्लड कैंसर से पूर्व से ही पीड़ित रहीं, बुखार तेज साँस चलने से पीड़ित हो उपचार हेतु बाल्को कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती की गई थीं, वें कोविड पॉजिटिव पाई गई थी समुचित उपचार के बावजूद 14.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई। श्याम नगर, निवासी 64 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व ही से किडनी डिजीज तथा उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे, दिनांक 10.08.2020 को सांस में तकलीफ की वजह से एम्स, रायपुर में भर्ती किये गये थे, इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था, कोविड आई.सी.यू. में भर्ती मरीज की हीमोडायलिसिस भी की गई थी। समुचित उपचार तथा चिकित्सकीय निगरानी के बावजूद इनकी मृत्यु दिनांक 13.08.2020 की रात्रि को हो गई।

• तेलीबांधा, रायपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष जो डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे, सांस में तकलीफ, बुखार व कफ की वजह से दिनांक 09.08.2020 की रात्रि एम्स, रायपुर में भर्ती कराये गये थे, कोविड पॉजिटिव पाये जाने पर इन्हें कोविड आई.सी.यू. में शिफ्ट कर सघन उपचार किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 14.08.2020 को प्रातः इनका निधन हो गया। • कटोरा तालाब रायपुर निवासी 70 वर्षीय महिला जो रायपुर के निजी अस्पताल में उल्टी, दस्त, ब्रेथलेसनेस की वजह से पीड़ित हो, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस तथा हाइपोवॉल्यूमिक शॉक में उपचारार्थ, दिनांक 10.08.2020 को भर्ती की गई थीं समुचित उपचार के बावजूद 13082020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

. पावर हाउस भिलाई जिला दुर्ग निवासी 65 वर्षीय महिला जो दुर्ग जिला अस्पताल से रेफर कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ दिनांक 08.08.2020 को भर्ती कराई गई थी कोविड निमोनिया तथा रूमेटाईड आर्थराइटिस से पीड़ित महिला को समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 14.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।

. गांधी नगर वार्ड रायपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष जिन्हें 7 दिनों से गले में खराश ब्रेथलेसनेस, कफ की वजह तथा किडनी डिजीज, उच्च रक्तचाप की वजह से एम्स रायपुर में 11.08.2020 को भर्ती किया गया था। इन्हें हीमोडायलिसिस पर रखा गया था कोविड पॉजिटिव मरीज के समुचित उपचार के बावजूद 13.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।

पुरानी बस्ती रायपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष जिन्हें ब्रेथलेसनेस कफ, गले में खराश की शिकायत 7 दिनों से थी, 11.08.2020 को एम्स रायपुर में भर्ती किए गए थे। समुचित उपचार के बावजूद इनकी दशा गंभीर होती चली गई। इन्हीं कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

अभनपुर जिला रायपुर निवासी 38 वर्षीय महिला जो कि सांस की तकलीफ के साथ बुखार,खांसी तथा कोविड पॉजिटिव की वजह से 05.08.2020 को कोविड आई.सी.यू. एम्स में भर्ती कराई गई थीं। समुचित उपचार के बावजूद इनकी दशा गंभीर होती गई तथा 14. 08.2020 को प्रातः महिला मरीज का निधन हो गया रायपुर के निजी हॉस्पिटल / शासकीय अस्पताल में पूर्व में हुई मृत्यु की जानकारी जो दिनांक 14.08.2020 को प्राप्त हुई है :

रायपुर बंजारी रोड निवासी 50 वर्षीय पुरूष जिन्हें तेज सांस चलने तथा लगातार उल्टी होने की दशा में दिनांक 10.08.2020 को निजी अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 11.08. 2020 को प्रातः मरीज की मृत्यु हो गई।

• टाटीबंद रायपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज उच्च रक्तचाप पित्ताशय की पथरी से पीड़ित थे, उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 12.08.2020 को भर्ती किया गया, समुचित चिकित्सकीय उपचार के बावजूद 12.08.2020 रात्रि में इनकी मृत्यु हो गई। कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

• सुन्दर नगर, रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व से ही डायबीटिज से पीड़ित थे अनियंत्रित डायबिटीज, कमजोरी का उपचार निजी अस्पताल में 08-10 दिन तक कराने के बाद एम्स, रायपुर रिफर कर दिये गये थे। इन्हें ब्रेथलेसनेस व कफ की भी शिकायत थी, उन्हें डायबिटिक कीटोएसिडोसिस, किडनी की बीमारी तथा निमोनिया से पीड़ित पाया गया था, साथ ही मरीज कोविड पॉजिटिव भी थे, कोविड आई.सी.यू. में भर्ती इन मरीज को समुचित उपचार व निगरानी में रखा गया था, इसके बावजूद दिनांक 12.08.2020 को रात इनका निधन हो गया।

Back to top button
close