
भिलाई। 2 साल पहले बिहार से भिलाई आया युवक स्मृति नगर में किराए के मकान में रहकर अमीर बनने के ख्वाब देखा और अपनी तथाकथित पत्नी के नाम पर ग्लोबल हर्बल कंसल्टेंसी कंपनी खोल डाली। मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर 20 लाख 8 ने वाला आरोपी प्रिंस गुप्ता रैकेट बनाकर लोगों से पैसों की ठगी करता था।
इसके अलावा उसने कोरबा, राजनांदगांव, रायपुर, नारायणपुर, महेंद्रगढ़ और बिलासपुर समेत कई जिलों के करीब 15 से 20 लोगों को भी अपने झांसे में लेकर पैसे की उगाही की। इसी बीच जब उसे पकड़े जाने का एहसास हुआ तो आरोपी भिलाई से अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचकर शहर छोडऩे के फिराक में था।
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में खुलासा होने के बाद हैरान हो गई है। आरोपी ने छत्तीसगढ़ के कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। आरोपी प्रिंस गुप्ता ने दोनों पीडि़तों के बच्चों को बेंगलुरु के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 50 50 लाख रुपए की मांग की थी।
आरोपी ने प्रार्थी रामफल छतरी से बताओ एडवांस 2 लाख लिए थे, वहीं राजेंद्र देवांगन से आरोपी ने चेक और नगद के रूप में कुल 24 लाख रुपए ले लिए थे। ठगी के भंडाफोड़ होने के बाद दोनों पीडि़तों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी के पास बड़ी रकम होने की सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है।
यह भी देखें : अब प्रदूषण से बचाने आ गई बोतलबंद हवा… कीमत सुन उड़ जाएगे होश…