देश -विदेश

बाजेपी विधायक को स्वाइन फ्लू, विस पहुँची, दूसरे एमएलए पर भी मंडराया खतरा, होगी जांच

जयपुर। राजस्थान के विधायकों की स्वाइन फ्लू की जांच की जाएगी। राजस्थान की बीजेपी विधायक अमृता मेघवाल स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाई गई है। बताया जाता है कि इसके बावजूद मेघवाल विधानसभा पहुंच गई थी। उनके संपर्क में आने वाले सभी विधायकों की स्वाइन फ्लू की जांच कराई जाएगी। बीजेपी विधायक अमृता मेघवाल काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। जांच में डॉक्टरों ने उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। बताया जाता है कि स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने के बाद भी मेघवाल विधानसभा पहुंच गईं और काफी समय तक वहां मौजूद विधायकों के साथ संपर्क में रहीं। इस बात की जानकारी जब विधायकों को लगी तो सभी विधायक परेशान हो गए। स्वाइन फ्लू की आशंका को देखते हुए अब सभी को टेस्ट कराने को कहा गया है।

Back to top button
close