VIDEO: जडेजा ने किया गजब का रनआउट… ख्वाजा चारों खाने चित…भारत को जीत के लिए 299 का लक्ष्य…

एडिलेट। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 298 रन बनाए हैं।
ऑस्टे्रलिया की शुरुआत मिली जुली रही। 20 रन के कुल स्कोर पर एरॉन फिंच आउट हुए, इसके बाद कंगारू टीम ने 6 रन के अंदर दूसरा विकेट एलेक्स कैरी के रूप में गंवा दिया। एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए आए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा का बेहतरीन रन आउट किया। रवींद्र जडेजा का रनआउट देखकर एडिलेड ओवल में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए। जडेजा ने एक हाथ से बिजली जैसी रफ्तार से ख्वाजा की 21 रनों की पारी का अंत कर दिया।
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा का वह रनआउट बहुत अहम समय पर आया था, क्योंकि उस्मान ख्वाजा व शॉन मार्श के बीच 56 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी और वह भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे थे। कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे।
इस ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन तभी गेंद जडेजा के पास गई और जडेजा ने बिजली जैसी रफतार से स्टंप्स पर सटीक थ्रो दे मारा। जडेजा की फुर्ती का अंदाजा उस्मान ख्वाजा नहीं लगा पाए और वह क्रीज से दूर रह गए। ख्वाजा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इतना ही नहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। 28वें ओवर में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया और ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया। हैंड्सकॉम्ब 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह जडेजा ने फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा है।
WATCH: ‘सुपरमैन’ जडेजा ने बिना बैलेंस बनाए कर दिया ख्वाजा को रन-आउट.@imjadeja pic.twitter.com/Ho89MQ9J3y
— The Khabrilal (@thekhabrilal) January 15, 2019
यह भी देखें : सपना चौधरी की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज…एक्शन अवतार में आएंगी नजर…