छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

15 नगरीय निकायों में मतदान… छत्तीसगढ़ के चुनावी इलाकों में 20 दिसंबर को रहेगा अवकाश…

प्रदेश में 20 दिसंबर को 15 नगरीय निकायों में मतदान होगा। इन इलाकों में राज्य सरकार ने वोटिंग वाले दिन सामान्य अवकाश की घोषणा की है। मतदान के लिए छुट्टी सरकारी संस्थानों व कार्यालयों में रहेगी। नियमानुसार केंद्र सरकार चुनाव वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश व राज्य सरकार सामान्य अवकाश के नाम से छुट्टी देती है।

आम चुनाव नगर पंचायत भैरमगढ़, भोपालपट्‌ट्नम, मारो, प्रेमनगर, कोंटा, नरहरपुर में हो रहे हैं। इसी तरह नगर निगम बीरगांव, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरौदा में हो रहे। नगर पालिका परिषद जामुल, खैरागढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा व सारंगढ में भी हो रहे हैं। उप चुनाव नगर निगम राजनांदगांव, बिलासपुर व रायगढ़ में हो रहे हैं।

इसी तरह नगर पंचायत देवकर, नगर पालिका परिषद थानखम्हरिया, बेमेतरा, गोबरा- नवापारा, कोंडागांव, बड़े बचेली में होंगे। नगर पंचायत बसना, कुरुद, मगरलोड व उतई में हो रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने मंगलवार को इसका आदेश जारी किया है। सभी विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है। मतगणना 23 दिसंबर को होगी।

Back to top button
close