छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 11 से

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिनों के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है। 11 एवं 12 सितंबर को आयोजित सत्र में राज्य सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। साथ ही कई शासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। विधानसभा के सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े ने बुधवार को दो दिवसीय सत्र को लेकर अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार 11 एवं 12 सितंबर को दो दिवसीय सत्र आयोजित होगा। इस सत्र में भाजपा सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया था। इस प्रस्ताव में किसानों को बोनस राशि देने के लिए करीब 2400 करोड़ रूपए का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अलावा सत्र में अन्य शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे।

यहाँ भी देखे : SC-ST Act को लेकर सवर्ण और पिछड़ा वर्ग हुए एकजुट, जनमंच की बैठक में बनी रणनीति, भारत बंद में शामिल होगा राजनांदगांव… 

Back to top button
close