
रायपुर। प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त कृषकों की 1 नवम्बर 2018 की स्थिति में सिंचाई जलकर की बकाया राशि को माफ कर दिया है। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व प्रदेश सरकार किसानों से 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा एवं प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना के तहत सहकारी और ग्रामीण बैंकों के अलावा व्यावसायिक बैंकों से लिया गया कृषि ऋण माफ किया है। इसके बाद अब किसानों का लगभग 15 वर्षो से लंबित सिंचाई कर को माफ किया गया है।
यह भी देखें :