Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में LOCKDOWN बढ़ेगा या नहीं… कुछ देर में होगा फैसला… CM की अध्यक्षता में बैठक शुरू…

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की रतार को देखते हुए 22 जुलाई से लागू लॉकडाउन कल समाप्त हो जाएगा। शहर के साथ ही जिले में लॉकडाउन बढ़ाया जाए अथवा नहीं, इस बात को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक जारी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन भी सकते में हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी आज समीक्षा बैठक में शामिल है।



इस बैठक में स्थिति व मरीजों की संख्या को देखते हुए नई रणनीति तय की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए अथवा नहीं।

हालांकि अटक्लें यह भी है कि आला अफसरों के साथ ही कई मंत्री भी इस बात के पक्ष में हैं कि एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जाए। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इस पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा अथवा 28 के बाद एक-दो दिन की छूट के बाद फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा यह बैठक में लिए जाने वाले निर्णय पर निर्भर होगा।

Back to top button
close