Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: पूर्ण शराबबंदी की तैयारी शुरू… CM भुपेश बघेल ने Twitter पर ऐसे दी जानकारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी जरूर होगी। इसके लिए सरकार तैयारी में जुट गई है। सीएम बघेल ने यह जानकारी आज Twitter पर साझा की है। दरअसल, उन्होंने यह जानकारी भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की राखी वाली उस चिट्ठी का जवाब देते हुए दी है, जिसमें सांसद पांडेय ने उनसे पूर्ण शराबबंदी का आग्रह किया था।

कल वह चिट्ठी चर्चा में रही, तो आज सीएम भूपेश बघेल का जवाब सुर्खियों में है। सीएम ने अपने जवाब में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए यह भी लिखा है कि आपके भाई डॉ. रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल में शराबबंदी नहीं की गई, लेकिन हमारी सरकार करेगी और हम इसकी तैयारी में लग गए हैं।



गौरतलब है कि भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र के साथ एक पत्र लिखा था। बड़े ही भावुक ढंग से लिखे गए इस पत्र में पांडेय ने सीएम को शराब बंदी के वादे की याद दिलाई थी। सुश्री पांडेय ने अपने पत्र में कहा था कि जब कांग्रेस सरकार में नहीं थी, तब प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कांग्रेस का वादा था।

इसी वादे को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ की सभी माताओं, बहनों ने कांग्रेस को वोट दिया था। सांसद सरोज पांडेय ने लिखा था, 60 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब के कारण होने वाले घरेलू हिंसा के मामलों में कमी आई, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन के नियमों में शिथिलता आई और शराब दुकानें फिर से खुलने लगी, तब से शराब के कारण घरों में कलह शुरू हो गई हैं।

Back to top button
close