छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री भपेश बघेल 30 मई को बस्तर प्रवास पर… विकास प्राधिकरण की बैठक में होंगे…स्व.महेन्द्र कर्मा के मूर्ति का करेंगे अनावरण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 30 मई को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बघेल 30 मई को सुबह 10 बजे दुर्ग जिले के भिलाई 3 स्थित हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर के लिए रवाना होंगे। वहां सुबह 10.30 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।

बघेल सुबह 11.25 बजे जगदलपुर आएंगे तथा 11.30 से बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। वे दोपहर 12.30 बजे से बस्तर संभाग के कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। वे इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे से वन अधिकार पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे।





WP-GROUP

इसके उपरान्त श्री बघेल जगदलपुर में शाम 5.30 बजे से स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा के मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 6 बजे से रात्रि 7.30 बजे तक सर्किट हाउस में नक्सल प्रभावित प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। वे रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

यह भी देखें : 

कैबिनेट मंत्रियों की होगी छुट्टी…कुछ के बदलेंगे प्रभार…लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद…सरकार में बदलाव की तैयारी

Back to top button
close