Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

CG Open Board Exam: 12वीं की परीक्षा के लिए 22 जुलाई से मिलेगा असाइनमेंट… किताब से हूबहू उतारे तो कटेगा अंक…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड की वार्षिक परीक्षा-2020, परीक्षा केंद्रों में नहीं होगी, बल्कि विद्यार्थी घर बैठे परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए ओपन स्कूल ने असाइनमेंट वितरण का समय निर्धारित कर दिया है। सबसे पहले 12वीं के बच्चों को 22 से 29 जुलाई तक असाइनमेंट दिया जाएगा।

इसके बाद चार से नौ अगस्त तक 10वीं के बच्चों को असाइनमेंट कार्य मिलेगा। ओपन स्कूल के अधिकारियों के मुताबिक असाइनमेंट कार्य को परीक्षार्थी अपने शब्दों में लिखेंगे। यदि किसी भी गाइड या किताब को हूबहू पेज पर उतारा गया तो इसमें अंक मिलना मुश्किल हो जाएगा।



ओपन स्कूल के उप सचिव बृजेश बाजपेई ने बताया कि परीक्षार्थियों ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों से निर्धारित तिथि पर जिन विषयों का चयन किया है, उन विषयों के लिए असाइनमेंट और उत्तरपुस्तिका प्राप्त करके दो दिन के भीतर उत्तर लिखकर जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को जिस दिन असाइनमेंट जाएगा उसके दो दिन तक भीतर यदि वह जमा नहीं करेगा तो उसे उस विषय में अनुपस्थित मान लिया जाएगा।

रंगीन पेन से लिखना वर्जित
असाइनमेंट के आधार पर ली जाने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए सख्त गाइड लाइन बनाई गई है। उत्तर-पुस्तिका में परीक्षार्थी नीले या काले बाल प्वाइंट पेन से ही लिखेंगे। कॉपी में कलर पेन से लिखना वर्जित है। उत्तर पुस्तिक के प्रथम पेज पर परीक्षार्थियों को रोल नंबर, विषय कोड, हस्ताक्षरर, दिनांक आदि लिखना होगा।



शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य
परीक्षार्थियों को असाइनमेंट लेने के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। बता दें कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं अब असाइनमेंट पद्धति से संपन्न कराई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2020 कोविड-19 संक्रमण के तहत अभी तक आयोजित नहीं हो पाई है।

Back to top button
close