छत्तीसगढ़स्लाइडर

विश्विद्यालय के छात्रावास जल्द से जल्द फिर से खोला जाए-ABVP…

कोरोना महामारी की वजह से साल भर सभी विश्विद्यालय बंद थे हालही में सरकार ने विश्विद्यालय,महाविद्यालय शुरू करने का एलान किया जिससे दूर दराज़ में रहने वाले छात्र अपने महाविद्यालय में आ गए है लेकिन छात्रावास बंद होने की वजह से उनको काफ़ी परेशानी हो रही है।

आज अभाविप ने माँग करते हुए रविवि के आज़ाद छात्रावास का ताला तोड़ने की कोशिश की अभाविप का कहना है कि सरकार व विश्विद्यालय प्रशाशन छात्रों की बात नहीं मान रही है उसी लिए अभाविप खुद छात्रावास का ताला तोड़कर शुरू करने की कोशिश की है अभविप की माँग की पुनः सभी छात्रावास खोला जाए जिससे छात्रों को राहत मिले।

Back to top button
close