VIDEO: नेता प्रतिपक्ष चुनाव के दौरान दिखा दिलचस्प नजारा…ननकीराम कंवर ने किया माला पहनने से इंकार तो चला चुटकियों का दौर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पंचम सत्र के प्रथम दिवस आज विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विपक्ष के लिए नेता प्रतिपक्ष का चुनाव भी हुआ। सर्वसम्मति से आखिरकार धरमलाल कौशिक को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया।
वहीं जब धरमलाल कौशिक फूलमालाओं से लद गए तो उन्होंने पास ही खड़े ननकीराम कंवर को माला पहनाना चाहा…लेकिन ननकीराम ने माला पहनने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने कहा- वे माला नहीं पहनते।
फिर क्या था…केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा- पहले तो आप पहनते थे। वहीं प्रभारी और आब्जर्बर अनिल जैन ने कहा- आज पहन लो। फिर भी वे नहीं माने… तभी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुटकी ली…वो बस शादी में ही पहने थी…जिसे सुनकर सभी मुस्कुराने लगे।
यह भी देखें : भाजपा विधायक काफी विलंब से पहुंचे सदन…कार्रवाई रोक बीच में महंत ने दिलाया शपथ…