
सुकमा। बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुकमा के किस्टाराम इलाके में पुलिस की डीआरजी टीम और नक्सलियों का गुरुवार सुबह आमना-सामना हो गया। का सामना गुरुवार की सुबह हो गया।
पहले नक्सलियों ने डीआरजी टीम पर हमला किया। इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। लगातार फायरिंग के बाद नक्सली जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए।
एसपी शलभ सिन्हा ने किस्टाराम में मुठभेड़ की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है। इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर आज सुबह सर्चिंग के लिए डीआरजी को रवाना किया गया था।
डीआरजी जवानों के क्षेत्र में जाते ही नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. एसपी ने बताया कि सर्चिंग अब भी जारी है। बस्तर में नक्सली 20 से 26 जनवरी तक विरोध सप्ताह मना रहे हैं।
सीएए कानून और एनआरसी को वापस लेने की मांग नक्सली कर रहे हैं। इसके अलावा कश्मीर में धारा 370 बहाल करने और अध्योध्या में ढहाए गए ढांचे की जगह फिर से बाबरी मस्जिद बनाने की बात कह रहे हैं। इसके तहत ही वे बैनर पोस्टर टांगकर विरोध सप्ताह मना रहे हैं।
यह भी देखें :