छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अब तक तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, बिना वीजी-पासपोर्ट के घूम रहे थे…अवैध तरीके से पहुंचे भारत…एक महिला भी शामिल…

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने एक बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बुधवार को गरियाबंद की छूरा पुलिस को कोठीगांव में एक संदिग्ध युवक के घूमने की शिकायत मिली थी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने बताया कि वो बंग्लोदशी नागरिक है। इस पर पुलिस ने उससे पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन वो कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया।



पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद जहांगीर आलम पिता अमरउद्दीन शेख है। आरोपी ने खुदक को गांव नीलांबरपत्ती पुलिस स्टेशन सिंगैर जिला मणिकगंज बंग्लादेश का निवासी है। छूरा थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विदेशी विधयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत कार्रवाई की गई है।

छत्तीसगढ़ में बीते 15 दिनों में तीन बंग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सबसे पहली कार्रवाई कवर्धा में की गई थी। यहां बीते 14 जनवरी को पंडरिया थाना क्षेत्र के एसबीआई के पास एक संदिग्ध को पुलिस गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम खुर्शीद शेख है।
WP-GROUP

वह मुजफ्फर नगर थाना पार्वतीपुर, जिला-दिनाशपुर, बांग्लादेश का रहने वाला है। आरोपी अवैध तरीके से पंश्चिम बंगाल की सीमा से भारत में प्रवेश किया था। इसके बाद दूसरी कार्रवाई दुर्ग जिले के भिलाई में बीते 20 जनवरी को की गई। इसमें वीजा समाप्त होने के बाद नाम बदलकर रह रही बंग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के संबंध में उद्योग और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ किया विचार-विमर्श… कई सुझावों पर दी सहमति… इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में खुलेंगे अग्निशमन केन्द्र…

Back to top button
close