चुनाव 2019छत्तीसगढ़
VIDEO: EVM मशीन और मतदान पेटी भेजने का काम शुरू

रायपुर। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूर्ण कर लेने की बात कही थी। जिसके चलते शनिवार को ही आयोग ने एवीएम मशीन और मतदान पेटी भेजने का काम शुरू कर दिया हैं। तीन चरणों में होने वाले मतदान को लेकर आयोग लगातार तैयारी कर रही हैं।
यह भी देखें :
SIT की जांच में शामिल IG, SP को हटाने…बीजेपी ने की लिखित शिकायत…चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग