छत्तीसगढ़स्लाइडर

फसल बचाने कमरे में बंद की 18 गाय, खाना-पानी नहीं मिलने से मौत

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में गायों के मरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बालौदाबाजार में गौशाला में पिछले कुछ दिनों में दम घुटने से कम से कम 18 गायें मौत के मुंह में समा गई है। तीन अगस्त को रोहासी गांव से 18 गायें मृत मिली थीं। यह घटना तब सामने आई, जब स्थानीय अधिकारियों को सूचना मिली कि मृत गायें गांव में दफन करने के लिए ले जाई जा रही हैं। मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो पता चला कि गाय कुछ दिनों से कमरे में बंद थीं और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जांच के बाद बात सामने आई कि ग्रामीण अपने खेतों में अवारा मवेशियों के फसलों को नुकसान पहुंचाये जाने से परेशान थे।

आपस में चर्चा करने के बाद उन्होंने गायों और भैंसों सहित अवारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें गांव की गोशाला के एक कमरे में बंद कर दिया और अन्य मवेशियों को परिसर में बाहर खुले में बांध दिया। आवारा पशुओं के बारे में जब कोई दावा आपत्ति नहीं करने पहुंचे तो उनके चारा पानी को लेकर दिक्कत पैदा हो गई। इसके बाद बाहर बंधे मवेशियों को खोल दिया गया, लेकिन कमरे में बंद मवेशी वैसे ही रह गए। खाना-पानी के अभाव में पशुओं की मौत हो गई।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की ठोकर से 5 मवेशियों की मौत, 2 घायल

Back to top button
close