देश -विदेश

जेएनयू में 75 फीसदी अटेंडेंस जरुरी, कुलपित और स्टॉफ को बंधक बनाया?

नई दिल्ली। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। छात्रों ने प्रशासन की बिल्डिंग को घेरकर जेएनयू प्रशासन के स्टॉफ और कुलपति को कैद कर लिया। छात्र लागू किए गए अनिवार्य उपस्थिति के फैसले का विरोध कर रहे हैं। जेएनयू में 75 प्रतिशत अटेंडेंस सहित कई नियमों का सर्कुलर जारी किया गया है। इन्हीं सर्कुलर को वापस लेने की मांग को लेकर स्टूडेंट और स्टूडेंट यूनियन विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में वहां की अध्यक्ष गीता का कहना है कि हमारी मांग थी कि हम जेएनयू के वीसी से मिले। हम सुबह से उनका इंतजार कर रहे हैं। हमने कोई गेट ब्लॉक नहीं किया है। हम सिर्फ उनका (वीसी) इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते है कि अनिवार्य उपस्थिति का सर्कुलर वापस लिया जाए और एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग बुलाई जाए। वहीं छात्रों और स्टूडेंट यूनियन द्वारा वीसी व अन्य प्रशासन को बंधक बनाने की बात से गीता ने साफ तौर पर इंकार किया।

Back to top button
close