देश -विदेशवायरलस्लाइडर

वाराणसी दर्दनाक हादसे का एक और सच आया सामने, शव देने के बदले सफाई कर्मचारी ने की ये डिमांड

वाराणसी। वाराणसी हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। पीएम से लेकर देश भर के लोग इस घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। यूपी सरकार मामले में मुआवजे के साथ उच्चस्तरीय जांच के दावे कर रही है. इस बीच हादसे के कुछ घंटे बाद अस्पताल में भ्रष्टाचार में डूबे सिस्टम का वीभत्स चेहरा देखने को मिला। यहां एक सफाई कर्मचारी हादसे में मारे गए लोगों का शव देने के बदले परिजनों से 200 रुपए की मांग करता दिखा। मामले में वीडियो वायरल हुआ तो डीएम साहब ने कार्रवाई कर इतिश्री कर ली. बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल की मॉर्चरी में तैनात सफाई कर्मचारी ने मृतकों के परिजनों को शव देने के एवज में 200 रुपए की मांग की. जिसके बाद आक्रोशित परिजन भड़क गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उधर वायरल वीडियो को पता जब जिला प्रशासन को लगा तो हड़कंप मच गया. मामले में डीएम योगेश्वर राम मिश्रा ने सफाई कर्मचारी बनारसी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


बता दें मंगलवार शाम वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल के दो बीम के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. मामले में यूपी सरकार ने मुआवजे का ऐलान भी किया है, वहीं घटना की उच्चस्तरीय जांच बिठा दी है. बता दें 1710 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण 30 महीने में पूरा होना था, लेकिन आज तक इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. अब इस काम को अक्टूबर 2019 में पूरा होना है. फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की लागत 77.41 करोड़ रुपए है, जिसके अंतर्गत 63 पिलर बनने हैं, लेकिन करीब तीन साल बाद भी फ्लाईओवर विस्तारीकरण के तहत 45 पिलर ही अभी तक तैयार हो सके हैं. प्रोजेक्ट समयावधि बढऩे के बाद सेतु निर्माण निगम के गाजीपुर इकाई इस पर काम कर रही थी।

यहाँ भी देखे – शर्मनाक : नवजात को कैरीबैग में डालकर बेचने के लिए अस्पताल पहुंच गया ये बाप

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471