देश -विदेशसियासत

चीन का हमला सोची-समझी साजिश का परिणाम… जवानों की शहादत पर बोले राहुल गांधी…

नईदिल्ली। भारत-चीन की सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, इस घटना को लेकर देश में गुस्सा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मामले पर लगातार मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन का हमला पहले से प्लान था, लेकिन हमारी सरकार सोती रही।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह चीन के साथ हुई झड़प के मामले में ट्वीट किया और तीन बिंदुओं को उठाया।

राहुल ने लिखा कि अब ये साफ हो गया है कि चीन ने जो गलवान में जो हमला किया वो पहले से सोची-समझी साजिश थी, भारत सरकार ने इस दौरान सोती रही और समस्या को हल्के में लेती रही। राहुल गांधी ने इसके अलावा लिखा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा हमारे जवानों को भुगतना पड़ा।

Back to top button
close