
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला पुलिस ने एक बार फिर 24 लाख रूपये के साथ दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों संदिग्ध मारूति सुजूकी कंपनी की कार से रूपये लेकर जा रहे थे। जब्त कार ओडि़शा की है।
आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए महासमुंद पुलिस अधीक्षक के सतत निर्देशन पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर संदिग्ध वाहनों आदि का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गुरूवार को पिथौरा थाना पुलिस ने ओडि़शा की वाहन क्रमांक ओडी-03सी-1351 मारूति सूजुकी को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 24 लाख रूपये नगद मिले। इतनी बड़ी रकम मिलने पर पुलिस ने जब कार में सवार लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल नामक व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनके द्वारा रकम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार व रकम जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर महासमुंद जिले में थाना सिंघोड़ा पुलिस ने 28 अगस्त को इसी प्रकार 87 लाख 50 हजार रूपये के साथ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया था, वहीं 18 अगस्त को थाना तेन्दूूकोना क्षेत्र में एक ट्राईगो कार में कुल 46 लाख रूपये परिवहन करते हुए संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया था। इस तरह अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े में यह तीसरी घटना है जब पुलिस ने बड़ी बेनामी रकम के साथ लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आज की गई कार्रवाई के बाद इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।
यह भी देखें : टेरर फंडिंग मामले में मास्टर माइंड की जमानत याचिका खारिज