छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव: फसल को पशुओं की क्षति से बचाने गौठानों का उपयोग सुनिश्चित कराने कलेक्टर श्री वर्मा ने ली जनपद पंचायत सीईओ की बैठक…

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जनपद पंचायतों के सीईओ की बैठक लेकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गौठानों का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि खरीफ मौसम की बोआई शुरू हो गई है। फसल को बचाने के लिए मवेशी गौठानों में रहे। फसलों को पशुओं की हानि से बचाने के लिए गौठान का पूरा उपयोग होना चाहिए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिन गांवों में गौठान का कार्य पूरा हो गया है उनका उपयोग मवेशियों को रखने के लिए किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि 19 जून को सभी गांवों की ग्राम सभा में सरपंचों, सचिवों, रोजगार सहायकों के माध्यम से सभी ग्रामवासियों और चरवाहों को पशुओं को खुले में नहीं छोडऩे की शपथ दिलाई जाएगी।

ग्राम सभा में कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। श्री वर्मा ने कहा कि इसके लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार भी होना चाहिए। व्हॉट्सएप गु्रप, दीवाल लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। जिससे फसल की क्षति होने से बचाया जा सके।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिन गौठानों का निर्माण चल रहा है उन्हें जल्दी ही पूरा कर लिया जाए। उन्होंने चारागाह और बाड़ी को भी जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि गौठानों में स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को खरीदने के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में क्वारेंटाईन सेन्टर खाली हो रहे हैं। अब उन्हें सेनेटाईज करने का कार्य किया जाए। वर्तमान में अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को पहले से आ गए श्रमिकों से अलग रखा जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुर्रे सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
close