Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ के इस जिले से मिले 5 और नए कोरोना पॉजिटिव… अब तक मिले कुल 175 केस…

बलौदाबाजार। अभी अभी जिले में 5 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मरीज कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत गाँव के है। जिसमे लोरितखार 1,ढेबा 1, सेल 1 एवं आमगांव में 2 मरीज मिले है। अब जिले में कुल संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 175 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज 88 एवं डिस्चार्ज मरीज 87 है।