Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

‘सुशांत कर सकता है तो मैं क्यों नहीं’, लिखकर 10वीं के छात्र ने की खुदकुशी…

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड से लेकर उनके प्रशंसक तक सभी सदम में हैं। इस बीच बिहार के नालंदा जिले से खबर आ रही है कि 10वीं के एक छात्र ने सुशांत सिंह की फिल्म देखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना नालंदा जिले के चण्डी थाना इलाके के लोदीपुर गांव की है।

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम अभी कम ही नहीं हुआ था कि उनके परिवार में दूसरी घटना घट गई। लंबे समय से बीमार चल रही और रिश्ते में लगने वाली भाभी का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार थी सोमवार रात मलडीहा गांव में उनका निधन हो गया।



सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दूसरे दिन सोमवार को उनके गांव मलडीहा में मातमी माहौल रहा। घर के लोग शोक में डूबे हुए हैं। गांव के लोगों ने आगामी दिनों में होने वाले लगन को टाल दिया है। एक पड़ोसी के घर 17 जून को पुत्र की शादी तय थी। उसे भी टाल दिया गया।

सुशांत सिंह के घर बरामदे पर बैठे अभिनेता के चाचा राम किशोर सिंह, देव किशोर सिंह एवं चचेरे भाई पन्ना कुमार सिंह नम आखों से सुशांत को याद कर रहे थे। खबरें सुनने और पढ़ने के साथ उनकी आंखों से बरबस आंसू निकल रहे थे।



सुशांत के भाई पन्ना कुमार ने बताया कि महज नौ बर्ष की आयु में उसने अपनी बहन की शादी में जमकर डांस किया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त शादी समारोह में आये बुजुर्गों एवं अन्य लोगों ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए कहा था कि यह बच्चा एक दिन अवश्य बड़े मुकाम को हासिल करेगा।

Back to top button
close