
नई दिल्ली। भाजपा सांसद परेश रावल ने कहा है कि राहुल गांधी अगर संसद में बिना हकलाए, बिना पढ़े और बिना गलती किए 15 मिनट बोल गए तो धरती जरूर हिलेगी, ना सिर्फ हिलेगी बल्कि नाचेगी। परेश ने ये बात राहुल के बयान पर कही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वो बोलेंगे तो सदन में पीएम उनके सामने नहीं टिक पाएंगे और भूकंप आ जाएगा। पीएम मोदी को चुनौती देने के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल गांधी संसद में बोलेंगे। उन्होंने सार्वजनिक मंचों से कई बार कहा है कि वह संसद में 15 मिनट बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा। शुक्रवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इसमें लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया है। ऐसे में राहुल शुक्रवार को सदन में बोल सकते हैं।