छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 से… विधायकों ने अब तक लगाए 755 सवाल…

छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का 12वां सत्र( शीत कालीन) 13 दिसम्बर से शुरू होगा, जो 17 दिसम्बर तक चलेगा। अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कुल 755 सवाल लगाए है। सत्र के दौरान कुल 5 बैठके होगी, सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सत्र की अधिसूचना 13 नवम्बर को विधानसभा सचिवालय ने जारी की थी। इसके बाद अब तक 755 सवाल लगाए गए है, जिसमे 382 तारांकित और 373 अतारांकित सवाल है, इसके अलावा धनायकर्षण और स्थगन की भी सूचना दिए जाने की खबर है।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र खासा हंगामेदार होने की संभावना है। धान खरीदी, बेमौसम से फसल नुकसान समेत कवर्धा हिंसा का मामला जोरशोर से उठने की संभावना है।

इसके लिए विपक्ष खासा आक्रामक है और सदन में सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। दूसरी ओर सत्तापक्ष भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए तैयार है, सत्र के दौरान कुछ विधेयक भी लाए जाएंगे और शासकीय कार्य सम्पन्न होगा।

Back to top button
close