छत्तीसगढ़

तीन साल से एक ही थाने जमे थानेदारों का तबादला

बिलासपुर। विगत तीन साल से एक थाने जमे थानेदारों का तबादला कर दिया गया है। इस आशय का आदेश एसपी आरिफ शेख ने जारी कर दिया है। जारी आदेश में क्षेत्र के 6 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश में आदेश में तोरवा टीआई परिवेश तिवारी को चकरभाठा, मरवाही टीआई सुम्मत राम साहू को तोरवा, सिरगिट्टी टीआई राहुल तिवारी को सरकंडा थाना, सरकंडा टीआई युवराज तिवारी को सिरगिट्टी, यातायात थाना की निरीक्षक सुशीला टेकाम को पेंड्रा और लाइन में पदस्थ निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव को मरवाही थाने की जिम्मेदारी दी गई है।


सभी को तत्काल प्रभाव से नए स्थान में पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आईजी ने 3 वर्ष से एक ही जगह पदस्थ थाना प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिए थे।

Back to top button
close