NMDC में मेन गेट के बाहर आदिवासी महासभा का चक्काजाम, कर्मचारियों से भरी बस भी रोकी, नौकरी में प्राथमिकता की मांग

दंतेवाड़ा। आदिवासी महासभा के बैनर तले स्थानीय लोगों ने एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दंतेवाड़ा के बचेली एनएमडीसी के बाहर आदिवासी महासभा ने गुरुवार सुबह से ही चक्काजाम कर दिया है।
प्रदर्शनकारी एनएमडीसी मेन गेट के सामने जमे हुए है। प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों से भरी बस को भी रोक दिया है। प्रदर्शन के कारण एनएमडीसी में लौह अयस्क का उत्पादन ठप्प पड़ गया है। प्रबंधन की प्रदर्शनकारियों की बात चल रही है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है।
आदिवासी महासभा की मांग है कि एनएमडीसी में नौकरी के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन पर एल-2 भर्ती में वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
एनएमडीसी के बाहर आज से आदिवासी अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार आश्वासन के बाद भी प्रबंधन उनके हित में निर्णय नहीं ले रहा है, इसलिए मांग पूरी होने तक प्रदर्शन बंद नहीं होगा।