अन्यस्लाइडर

आज चंद्र ग्रहण का इन पांच राशियों पर साया… रहना होगा सावधान…

मेष- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ के वाद-विवाद ना करें, शिव जी की उपासना करें.

वृषभ- काम में व्यस्तता रहेगी, मानसिक चिंताएं दूर होंगी, रिश्तों की समस्या पर ध्यान दें.

मिथुन- नौकरी में बदलाव के योग हैं, जीवन की समस्याएं हल होंगी, काम और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.



कर्क- करियर की स्थिति में सुधार होगा, परिवार में शांति आएगी, सोच समझकर फैसला लें.

सिंह-सेहत में लापरवाही ना करें, परिवार में विवादों से बचाव करें, कोई नई जिम्मेदारी ना लें.

कन्‍या- सेहत में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, यात्रा करने से बचें.



तुला- दौड़भाग रहेगी, करियर में लाभ के योग हैं, संतान की उन्नति होगी.

वृश्चिक- स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा, करियर की स्थिति में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं.

धनु- करियर में लापरवाही ना करें, वाहन सावधानी से चलाएं, शिवजी की उपासना करें.



मकर- नया काम शुरू ना करें, करियर में लापरवाही ना करें, वैवाहिक जीवन में शांति रखें.

कुंभ- व्यर्थ की चिंता ना करें, कार्यक्षेत्र में दबाव बढ़ेगा, मान-सम्मान की स्थिति ठीक रहेगी.

मीन- यात्रा से बचाव करें, सेहत ठीक रहेगी, धन लाभ के योग हैं.

Back to top button
close