छत्तीसगढ़

माओवादी नेता ने कांग्रेस सरकार पर लगाया वायदों से मुकरने का आरोप…मंत्री कवासी लखमा पर भी साधा निशाना…

जगदलपुर। दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव और माओवादी नेता विकास ने पर्चा जारी कर सरकार बनने के बाद जेल में बंद निर्दोश आदिवासियों को रिहा करवाने के आश्वासन से मुकरने का मौजूदा कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है।





WP-GROUP

विकास ने बयान में कहा कि कांग्रेस भी रमन सरकार की तरह निर्दोश लोगों की हत्या और झूठे केसों में फंसाकर जेल भेजने का काम कर रही है। विकास ने मंत्री कवासी लखमा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गोडेलगुड़ा मामले में कार्रवाई का आश्वासन देने के तीन महीने बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

विकास ने सायकल यात्रा को षडय़ंत्र निरूपित करते हुए लिखा है कि पार्टी को बदनाम करने यात्रा के नाम पर बस्तर के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

BREAKING: PM ने ट्विटर पर बदला नाम…अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह भी बने चौकीदार…कई BJP नेता ने भी बदले नाम…

Back to top button
close