रायपुर: इंडसइंड बैंक ने सीएम भूपेश बघेल को सौंपा कोरोना सुरक्षा किट… मास्क और सूखे राशन के पैकेट भी किए दान…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने इंडसइंड बैंक ने प्रदेश सरकार की मदद की है। बैंक ने कल सीएम भूपेश बघेल से मिलकर पीपीई किट, रैपिक टेस्टिंग किट, मास्क और सूखे राशन के पैकेट दान किए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल उनके निवास कार्यालय में इंडसइंड बैंक के रीजनल मेनेजर रविलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और कोरोना वायरस की रोकथाम और जरूरत मंदों की सहायता के लिए 4500 पीपीई किट, 5000 रैपिड टेस्टिंग किट, एक लाख मास्क और 7400 सूखे राशन के पैकेट दान करने से सम्बंधित पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
इस मौके पर इंडसइंड बैंक के रीजनल मैनेजर रवि लाल ने मुख्यमंत्री को प्रतीक स्वरूप कोरोना सुरक्षा किट प्रदान करते हुए उन्हें अवगत कराया कि बैंक द्वारा ये सभी सुरक्षा उपकरण 19 मई तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
बैंक के रीजनल मेनेजर ने बताया कि बैंक द्वारा जरूरतमंदों के लिए 7400 सूखे राशन के पैकेट वितरण हेतु कोरबा और रायगढ़ नगर निगमों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडसइंड बैंक द्वारा इस विपत्ति की घड़ी में अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व निभाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से प्रदेशवासियों को कोविड-19 से सुरक्षा और उसके रोकथाम उपायों में मदद मिलेगी।
इस महामारी के खिलाफ सुरक्षा ही हमारा बचाव है। इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा, इंडसइंड बैंक के अधिकारी प्रशांत ढाल, प्रियंक पांडेय, आदिल बेग आदि उपस्थित थे।