Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: पूर्ण शराबबंदी के लिए अनूठा पहल…इस जिले के लोगों ने हाथों पर तख्ती, बैनर, पोस्टर लिए अपने घरों के दरवाजे पर दिया धरना…सोशन मीडिया पर दिया ये संदेश…

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के लिए सरगुजा के लोगों ने एक अनूठा पहल शुरू की है। यहां के निवासी शराबबंदी के लिए अपने-अपनेे घरों की बालकनी और दरवाजों पर धरना दिया।

हाथों पर शराबबंदी के नारा लिखे तख्ती पड़े हुए लोगों से शराब नहीं खरीदने अपील की हैं। अपने-अपने घरों के गेट के सामने पोस्टर भी चस्पा किए हैं।



इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचे इसके लिए सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सएप पर फोटो पोस्ट किए हैं।

अभिभावक संघ जिला सरगुजा के आव्हान पर यह धरना दिया गया। अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश सिंह ने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है।



जान-माल का नुकसान हो रहा है। इस महमारी के उपचार के लिए अभी तक दवा या वैक्सीन नहीं बना है। ऐसी परिस्थिति में सबकी सुरक्षा किसी भी सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं है। कोरोना जैसे संक्रमण को भगाने हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी सुरक्षा स्वयं करें।

उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में शराब दुकानों को खोलना समाज हित में उचित नहीं है। शराब दुकान खुलते ही किस प्रकार की परिस्थितियां निर्मित हुई आप सभी ने देखा ही है।



इससे संक्रमण बढऩे की संभावना बढ़ गई है। इससे समाज डरा हुआ है। इसीलिए सरगुजा जिला अभिभावक संघ ने अपने-अपने घरों में ही शराब दुकानें बंद करने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

संघ द्वारा आज अपने-अपने घरों के बालकनी और दरवाजों पर सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब दुकानें बंद करने की मांग की तख्ती, बैनर, पोस्टर हाथों पर लिए हुए अपनी भावनाओं से शासन-प्रशासन को अवगत कराया।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/05/New-Doc-2020-05-09-13.55.35.pdf” title=”New Doc 2020-05-09 13.55.35″]

Back to top button
close