Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 14… कुल मरीज 48… 34 हो चुके डिस्चार्ज…

रायपुर। देश मे कोरोना संक्रमण से सुरक्षित राज्यो में से एक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एम्स के नर्सिंग अधिकारी सहित मंगलवार को छग में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 रह गई थी।

दोपहर बाद सूरजपुर से झारखंड के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद देर रात संख्या बढक़र 13 पहुंची, तो जशपुर से एक युवक का रेपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह से छग में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढक़र 14 पहुंच गई है।



गौर करने वाली बात यह है कि सूरजपुर से जिस बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह महाराष्ट्र से लौटा था और राजनांदगांव में उसे 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने के बाद सूरजपुर भेजा गया था।

वहीं जशपुर का जिस युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वही भी इस बुजुर्ग के संपर्क में था। दूसरी तरफ सूरजपुर में जिन 9 लोगों का रेपिड जांच पॉजिटिव आया है, वे सभी उसी बुजुर्ग के संपर्क में थे, जो पॉजिटिव पाया गया है।



बहरहाल अब जशपुर सहित आसपास के पूरे इलाके, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा में हालात के मद्देनजर प्रशासन को सख्त होने निर्देशित किया गया है। सूरजपुर में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है, तो जशपुर में भी सख्ती बरती जा रही है। (एजेंसी)

Back to top button
close