ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

मेट्रो स्टेशन पर शख्स के धक्के से ट्रैक पर गिरी महिला और पीछे से आ गई ट्रेन…फिर…देखें VIDEO

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई।’ यह कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी। अर्जेंटीना (Argentina ) की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) के मेट्रो स्टेशन (Metro) पर कुछ ऐसा ही वाकया उस समय देखने को मिला जब एक महिला ट्रैक पर गिर पड़ी और ट्रेन का पहिया उससे कुछ फीट की दूरी पर आकर रुक गया। वहां मौजूद लोगों की मदद से महिला को तुरंत ट्रैक से उठाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है।



जानकारी के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स मेट्रो स्टेशन पर शनिवार की शाम जब यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय प्लेटफॉर्म पर खड़ा एक युवक नींद के झोके में प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा। युवक जब गिरा तो प्लेटफॉर्म पर उसके आगे खड़ी एक महिला को धक्का लगा और वह मेट्रो ट्रैक पर गिर पड़ी।

ट्रैक पर तेजी से गिरने के कारण उसके सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गई। इसी दौरान वहां पीछे मेट्रो आ रही थी। जब तक लोग ट्रैक पर कूदकर महिला को बचाने की कोशिश करते तब तक मेट्रो काफी नजदीक आ चुकी थी।
WP-GROUP

मेट्रो को आता देख वहां मौजूद यात्रियों ने हाथ हिलाकर ट्रेन को रुकने का इशारा करना शुरू कर दिया। प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों को देखते ही मेट्रो को रोक दिया गया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो महिला से कुछ फीट पहले ही आकर रुकती है। वहां मौजूद लोगों की मदद से महिला को तुरंत ट्रैक से उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी देखें : 

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया शिक्षिका का RAPE…बनाया VIDEO…फिर वायरल करने कि धमकी देकर करता रहा ऐसी हरकत…

Back to top button
close