छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए…हेल्पलाईन नम्बर जारी…24 फरवरी से होगी शुरू…विद्यार्थी, शिक्षकों और अभिभावकों की समस्याओं का होगा समाधान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाओं के लिए मण्डल द्वारा हेल्पलाईन प्रारंभ की जा रही है। हेल्पलाईन परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व 24 फरवरी से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी.के.गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।



हेल्पलाईन में मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक, विषय विशेषज्ञ और मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे। विषय विशेषज्ञ आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे और मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

शिक्षा का अधिकार आवेदन…मिलेगा ऑनलाईन पोर्टल से…प्रवेश की समय-सारणी जारी…सभी कलेक्टरों, संभागीय और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश…

Back to top button
close