Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला… एक दिन में 2000 से ज्यादा केस…

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद/आईसीएमआर (ICMR) ने शनिवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि एक दिन में कोरोना के 2154 मामलों की पुष्टि हुई है. आईसीएमआर ने बताया कि अभी तक 16,365 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

आईसीएमआर के अनुसार, शनिवार तक 354969 लोगों के 372123 सैंपल की जांच की गई. इसमें से 16365 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें
हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गयी, जबकि अब तक कुल 14,792 लोग संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नये मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना महामारी की मृत्यु दर लगभग 3.3% है. अगर आयु वर्ग के हिसाब से विश्‍लेषण करें तो 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह आंकड़ा 10.3 है. 60 से 75 वर्ष के बीच यह आंकड़ा 33.1% है. और 75 वर्ष की आयु के ऊपर का आंकड़ा 42.2% है.

इन राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा मौतें
आईसीएमआर ने बताया कि एक दिन में 36 लोगों की मौत हुई है, जिनमें मध्यप्रदेश में 12, गुजरात में 10, महाराष्ट्र में सात, दिल्ली में चार तथा आंध्रप्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल है. कुल 488 लोगों की अब तक मौत हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 48, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की मौत हुई है.तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तरप्रदेश में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोग की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में पांच, केरल तथा हरियाणा में तीन-तीन व्यक्ति की मौत हुई है. झारखंड और बिहार में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Back to top button
close