अन्य
छत्तीसगढ़: वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी…इस बार रमजान के महीने में मस्जिदों में नहीं होगी नमाज…घरों में ही फर्ज नमाजे पढऩे निर्देश जारी…

रायपुर। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने एक एडवायजरी जारी की है। यह एडवायजरी आगामी रमजान के मद्देनजर जारी की गई है।
एडवायजरी में कहा गया है कि रमजान महीने के दौरान प्रदेश की सभी मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी। घरों में ही रहकर फर्ज नमाजे पढऩे निर्देश जारी किए गए हंै।
प्रदेश की मस्जिदों में समयनुसार लाउडस्पीकर पर अजान देने की सुविधा रहेगी। शासन के जारी लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आगमी 25 अप्रैल से 1 महीने के लिए शुरू हो रहे रमजान के मद्देनजर यह एडवायजरी जारी की गई है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/04/press-note-19-04-2020.pdf” title=”press note 19-04-2020″]