
कोरोना वायरस के कारण इन दिनों सभी फिल्मी सितारे सेल्फ आइसोलेशन में हैं। फिल्मों की शूटिंग का भी सारा काम रुका हुआ है। इसी बीच पिंक और पीकू फिल्मों के निर्माता शूजित सरकार ने फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी एक पोस्ट साझा की है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। अपनी पोस्ट में शूजित सरकार ने फिल्म में इंटीमेट सीन के शूट होने पर चिंता जाहिर की है. फिल्म निर्माता ने अपनी पोस्ट में पूछा कि जब यह सब खत्म हो जाएगा तो सिनेमा में जो इंटीमेट शीन होते हैं उन्हें कैसे फिल्माया जाएगा. उनके इस प्रश्न को लेकर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस पर दीया मिर्जा ने रिएक्शन दिया है।
फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने सीन की शूटिंग पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा, जब ये सब खत्म हो जाएगा तो सिनेमा की दुनिया में जो इंटीमेट सीन फिल्माए जाते हैं उनकी शूटिंग कैसे होगी. खासकर किसिंग और गले लगाना. कितनी पास से और कितनी दूर से. या फिर कुछ समय के लिए इन इंटीमेट सीन में चीट स्टोरी टेलिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इंटीमेट सीन्स शूजित सरकार की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी कमेंट किया और लिखा, गुरु, फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया ही इंटीमेट होती है. कई लोग एक साथ आते हैं और एक-एक पल को बनाने के लिए साथ आते हैं प्रयास करते हैं. आप इंटीमेट सीन की बात कर रहे हो. यह सब कैसे बदला जाएगा? क्या हमें क्रू के तौर पर मास्क और ग्लव्ज पहनने पड़ेंगे. समय ही बताएगा।