Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

फानी का असर दिखा छत्तीसगढ़ में…नौ गाड़ियां रद्द… दो चलेंगी परिवर्तित मार्ग से…आज सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस काजीपेट-बल्लारशाह -नागपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी…

ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले फेनी चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। ओडिशा से आने वाली नौ गाडिय़ों को अलग-अलग तारीख को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से रद्द कर दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ दो गाडिय़ों को परिवर्तित किया गया है। वहीं गाडिय़ों में अचानक परिवर्तन होने की वजह से स्टेशन में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों को टिकट रद कर सौ फीसद रिफंड किया जा रहा है।

गुरुवार को इतनी गाड़ियां रद
– पुरी से हरिद्वार के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस रद।
– पुरी से अजमेर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद।
– बालसाड से पुरी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22909 बालसाड-पुरी एक्सप्रेस रद थी।



अलग-अलग तारीख को गाड़ियां रहेंगी रद
– पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।
– पुरी से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।
– पुरी से सांईं नगर शिर्डी के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18407 पुरी-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।
– पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।
– अजमेर से पुरी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस सात मई को रद रहेगी
– पुरी से गांधीधाम जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस चार मई को रद रहेगी ।
– दुर्ग से पुरी छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।

इतनी गाड़ियां चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस गुरुवार को परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ -तितलागढ़-संबलपुर होते हुए चलाई गई। वहीं तीन मई को सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस काजीपेट-बल्लारशाह -नागपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
WP-GROUP

रद्द होने वाली गाडियां-
1. 3 मई को पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. 3 मई को पुरी से हरिद्रार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रही।
3. 3 मई को पुरी से सिरडी साई के लिए छूटने वाली 18407 पुरी-सीडी साई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4. 3 मई को पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली 18425 पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
5. 2 मई को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रही ।
6. 7 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
7. 4 मई को पुरी से गाधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. 3 मई, को दुर्ग से पुरी के लिए छूटने वाली 18426 दुर्ग- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. 2 मई को बालसाड से पूरी के लिए छूटने वाली 22909 बालसाड- पुरी एक्सप्रेस रद्द रही।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
10. 3 मई, 2019 को 07149 सिकंदराबाद, कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-बल्लारशाह-नागपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

यह भी देखें : 

फानी से सहमा ओडिशा… पुरी में 245 किमी की रफ्तार से चल रही है हवा…एक की मौत…देखें तूफान का VIDEO

Back to top button
close